छत्तीसगढ़ में शहरी दुकानदारों को स्वाइप मशीन रखना अनिवार्य

सरकार के इस फैसले के बाद से ही बाजारों में हड़कंप मचा हुआ है, सभी दुकानदार स्वाइप मशीन लगाने के लिए भागादौड़ी कर रहे है. चैम्बर्स ऑफ कामर्स समेत तमाम व्यापारिक संगठनों ने कलेक्टरों के साथ मिल कर सभी दुकानदारों को इस बारे में जानकारी देनी शुरू कर दी है.

Advertisement
कैशलैस सोसाइटी की तरफ बढ़ते कदम कैशलैस सोसाइटी की तरफ बढ़ते कदम

सुनील नामदेव

  • रायपुर,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

कैशलेस सोसाइटी की ओर बड़ा कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने शहरी इलाकों में सभी दुकानदारों के लिए स्वाइप मशीन का प्रयोग अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए नगरपालिका और नगरनिगमों में रजिस्टर दुकानों को लाइसेंस दिए जाएंगे. सरकार ने कहा है कि अगर ग्राहक एक रुपये का भी सामान खरीदता है तो उसे कार्ड स्वाइप की सुविधा मिलनी चाहिए. हालांकि सरकार ने फुटपाथ पर काम करने वाले और साग-सब्जियों वालों के लिए यह नियम अनिवार्य नहीं किया है वह अपनी सुविधा अनुसार मशीन को लगा सकते है.

Advertisement

सरकार के इस फैसले के बाद से ही बाजारों में हड़कंप मचा हुआ है, सभी दुकानदार स्वाइप मशीन लगाने के लिए भागादौड़ी कर रहे है. चैम्बर्स ऑफ कामर्स समेत तमाम व्यापारिक संगठनों ने कलेक्टरों के साथ मिल कर सभी दुकानदारों को इस बारे में जानकारी देनी शुरू कर दी है.

सरकार ने इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए गुमास्ता फीस भी माफ कर दी मतलब दुकानदारों को कैसलैस ट्रांजेक्शन के लिए जो चार्ज देना होता था वह अब नहीं देना होगा. जो भी दुकानदार स्वाइप मशीन का उपयोग नहीं करेगा उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

लगेंगे 10 से 15 दिन

चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी हमारे पास अधिक मात्रा में स्वाइप मशीन नहीं है इसलिए इसे लागू करने में हमें 10 से 15 दिन लगेंगे. वहीं दुकानदारों का खाता जिस बैंक में होगा वहीं बैंक मशीन उपलब्ध कराएगा, इसके लिए दुकानदारों को नए खाते खुलने की छूट दी गई है जिससे वह अपनी मर्जी की स्वाइप मशीन ले सकें.

Advertisement

इसके अलावा सरकार की ओर से सभी सरकारी विभागों में स्वाइप मशीन लगाने के भी आदेश है. गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले के बाद से ही देशभर में कैशलैस ट्रांजक्शन को लेकर जागरुकता बढ़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement