छत्तीसगढ़ के कांकेर में बड़ा एक्शन... सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, मौके से हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए. यह मुठभेड़ रवास के जंगलों में हुई, जो कांकेर और गरियाबंद जिलों की सीमा पर हैं. सुरक्षा बलों की टीम सुबह anti-Naxal ऑपरेशन पर गई थी. हथियारों के साथ तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अभी भी कुछ क्षेत्रों में फायरिंग जारी है.

Advertisement
मुठभेड़ में तीन नक्सली गिरफ्तार. (Photo: Representational) मुठभेड़ में तीन नक्सली गिरफ्तार. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • कांकेर,
  • 28 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

छत्तीसगढ़ के कांकेर के रावास जंगल में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम कांकेर और गरियाबंद से सुबह नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान क्षेत्र में गोलीबारी जारी रही. 

अब तक मुठभेड़ वाली जगह से तीन नक्सलियों के शव और उनके पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सली स्थानीय माओवादी क्षेत्र समिति के सदस्य थे.

Advertisement

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ जारी अभियान में इस साल अब तक 252 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 223 नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें कांकेर सहित सात जिले आते हैं, जबकि गरियाबंद में 27 नक्सली मारे गए. इसके अलावा, दुर्ग जिले के मोहला-मनपुर-अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र में दो नक्सली मुठभेड़ में मारे गए.

यह भी पढ़ें: यूपी के सोनभद्र में पकड़ा गया 5 लाख का इनामी नक्सली... झारखंड में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में था शामिल

पुलिस ने बताया कि हाल ही में 22 सितंबर को केंद्र कमेटी के दो वरिष्ठ माओवादी नेता, 63 वर्षीय राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और 67 वर्षीय कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी को नरायनपुर जिले में मुठभेड़ में ढेर किया गया था. बस्तर और आसपास के जिलों में इंटेलिजेंस आधारित कार्रवाई लगातार जारी है, ताकि भविष्य में होने वाले हमलों को रोका जा सके.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ की जांच और सुरक्षा अभियान अभी जारी है और इससे जुड़ी किसी भी अन्य गिरफ्तारी या बरामदगी की जानकारी बाद में साझा की जाएगी. सुरक्षा बल स्थानीय और जिला स्तर पर नक्सलियों पर दबाव बनाए हुए हैं और हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement