छात्राओं के पहनावे को रेप के लिए जिम्मेदार बताने वाली टीचर सस्पेंड

तीन दिन पहले सेंट्रल स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की छात्राओं ने अपने अभिभावकों से शिकायत की थी कि एक अध्यापिका उनके पहनावे को लेकर जमकर फटकार लगाती है. वो आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल करती हैं. छात्राओं के मुताबिक शिक्षिका ने बलात्कार के लिए लड़कियों के पहनावे को जिम्मेदार ठहराया है

Advertisement
अभिभावकों ने मोर्चा खोला अभिभावकों ने मोर्चा खोला

अंकुर कुमार / सुनील नामदेव

  • रायपुर ,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

छात्राओं की ड्रेस पर टिप्पणी करने वाली सेन्ट्रल स्कूल की टीचर को आखिरकार प्राचार्य ने सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया. यह मामला रायपुर का है. अभिभावको के भारी दबाव और आंदोलन करने की चेतावनी के बाद स्कूल प्रशासन ने महिला टीचर को सस्पेंड करने की सूचना दे दी. उनके खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी. इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है.

Advertisement

तीन दिन पहले सेंट्रल स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की छात्राओं ने अपने अभिभावकों से शिकायत की थी कि एक अध्यापिका उनके पहनावे को लेकर जमकर फटकार लगाती है. वो आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल करती हैं. छात्राओं के मुताबिक शिक्षिका ने बलात्कार के लिए लड़कियों के पहनावे को जिम्मेदार ठहराया है. छात्राओं ने अपने मोबाइल में शिक्षिका की फटकार को भी रिकॉर्ड किया था. छात्राओं की शिकायत के बाद अभिभावकों ने सेन्ट्रल स्कूल के प्राचार्य को लिखित शिकायत की थी. उन्होंने उस ऑडियो टेप को भी प्राचार्य को सौंपा था जो लड़कियों ने अपने मोबाईल पर रिकॉर्ड किया था. हालांकि शिक्षिका ने ऑडियो टेप और छात्राओं के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था.

अभिभावकों की लिखित शिकायत के बाद प्राचार्य ने घटना की जांच के निर्देश दिए थे. दो दिन बाद निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर अभिभावकों ने फिर मोर्चा खोला और प्राचार्य के समक्ष जांच की अवधि तक अध्यापिका को सस्पेंड करने की मांग रख डाली. प्राचार्य ने फ़ौरन अध्यापिका को सस्पेंड करने की मांग मान ली.

Advertisement

.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement