छत्तीसगढ़ः BJP सांसद ने की पार्टी कार्यकर्ता से गाली-गलौज, ऑडियो वायरल

ललित गोयल ने कहा कि पहले वह सांसद के इस व्यवहार की शिकायत पार्टी फोरम में करेंगे. फिर कार्यवाही न होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे. हालांकि उन्होंने इस ऑडियो क्लिप की हकीकत की पुष्टि नहीं की.

Advertisement
बीजेपी सांसद कमलभान सिंह बीजेपी सांसद कमलभान सिंह

सुनील नामदेव / वरुण शैलेश

  • रायपुर,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

छत्तीसगढ़ में सरगुजा संसदीय सीट से बीजेपी सांसद कमलभान सिंह और पार्टी कार्यकर्ता ललित गोयल के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में सांसद कमलभान सिंह ललित गोयल को गालियां और धमकियां दे रहे हैं. ललित गोयल ने सांसद की इस ऑडियो क्लिप को वायरल कर दिया है.

यह ऑडियो क्लिप 12.42 मिनट की है. गाली गलौज के चलते इस ऑडियो क्लिप के संवाद को दर्ज नहीं किया जा सकता. फिलहाल मामले ने राजनैतिक तूल ले लिया है. सूरजपुर निवासी बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय पार्टी प्रभारी ललित गोयल ने उनके साथ हुई गाली गलौज के मामले की शिकायत अभी पुलिस में दर्ज नहीं कराई है.

Advertisement

ललित गोयल ने कहा कि पहले वह सांसद के इस व्यवहार की शिकायत पार्टी फोरम में करेंगे. फिर कार्यवाही न होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे. हालांकि वह इस ऑडियो क्लिप की हकीकत की पुष्टि नहीं करते. इस ऑडियो में सांसद कमलभान साफतौर पर यह कह रहे हैं कि ललित गोयल को उनका बेटा जूते मारेगा. इसके बाद अश्लील गलियों का दौर शुरू हो जाता है.

दरअसल कमलनाथ सिंह इस बात पर उखड़े हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन पर निष्क्रियता का आरोप अपमानित करने के लिए लगाया गया है. कुछ दिन पहले सांसद कमलभान सिंह के दौरों को लेकर सूरजपुर इलाके के बीजेपी नेता ललित गोयल ने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था की सांसद दौरे पर नहीं आते, इससे लोगो में भी नाराजगी है. यही नहीं पार्टी की घोषणाएं भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई हैं.

Advertisement

गोयल के ऐसे बयानों से सांसद महोदय उखड़ गए थे. बताया जा रहा है कि सार्वजनिक तौर पर सांसद को निष्क्रिय कहे जाने पर सांसद पुत्र देवेंद्र सिंह ललित गोयल पर काफी भड़के. दोनों के बीच गाली गलौज भी हुई. विश्रामपुर इलाके में हुई इस झड़प के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग अलग किया. इसके बाद ललित गोयल को सांसद कमलभान सिंह का फोन आया. फोन पर उन्होंने उन्हें जमकर गालियां दीं. फिलहाल किसी भी पक्ष ने अपनी शिकायत पुलिस के समक्ष दर्ज नहीं कराई है. हालांकि टिप्पणी के लिए कमलभान सिंह उपलब्ध नहीं हो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement