छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने इस्तीफा दे दिया है. अब उनकी जगह मोहन मरकाम को ये जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. वह शुक्रवार सुबह 11 बजे मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को सीएम आवास में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है.
अपने इस्तीफे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में किसे रखना है, किसे नहीं रखना ये मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करता है. मंत्रिमंडल में किसको जगह कहां देनी है, ये उनका एक प्रसाद होता है, जब चाहे जिसको दे सकते हैं. मुझसे कहा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का निर्देश है कि आपको इस्तीफा देना है.
देखें प्रेम सिंह टेकाम से बातचीत का वीडियो-
आपने इस्तीफा दे दिया है? हिचकिचाते हुए इस सवाल के जवाब में प्रेम सिंह टेकाम ने कहा कि इस्तीफा दिया नहीं जाता है, इस्तीफा लेते हैं. वहीं कोई अहम जिम्मेदारी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में काम करना है. टिकट किसका कटेगा, किसको मिलेगा ये बाद की बात है, अभी पार्टी में काम करना है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक मुख्यमंत्री बघेल ने एक बयान में कहा कि उन्होंने टेकाम का इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है. टेकाम ने कहा कि कैबिनेट में फेरबदल एक नियमित प्रक्रिया है, जिनके पास अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास और सहकारिता विभाग भी हैं.
बता दें कि टेकाम सरगुजा जिले की प्रतापपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह घटनाक्रम छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख मोहम मरकाम की जगह सांसद दीपक बैज को अध्यक्ष बनाए जाने के एक दिन बाद आया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि मरकाम को बघेल कैबिनेट में शामिल किया जाएगा.
सुमी राजाप्पन