सतनामी धर्मगुरु बालदास का 54 सीटों पर असर, कांग्रेस का हाथ करेंगे मजबूत

अमित शाह के दावों को ख़ारिज कर बाबा बालदास अपने बेटे खुशवंत सहाय सहित कांग्रेस में शामिल हो गए. छत्तीसगढ़ में 54 विधानसभा सीटों पर सतनामी समाज के वर्चस्व के चलते नए समीकरण बनने के आसार हैं 

Advertisement
बाबा बालदास अपने बेटे खुशवंत सहाय के साथ कांग्रेस में शामिल बाबा बालदास अपने बेटे खुशवंत सहाय के साथ कांग्रेस में शामिल

वरुण शैलेश / सुनील नामदेव

  • रायपुर,
  • 07 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

छत्तीसगढ़ में एक बड़े राजनैतिक घटनाक्रम के चलते बीजेपी और कांग्रेस के समीकरण नए सिरे से बनने और बिगड़ने लगे हैं. सतनामी समाज के धर्मगुरु बाबा बालदास और उनके बेटे खुशवंत सहाय ने कांग्रेस ज्वॉइन किया है. इससे कांग्रेस के हाथों को मजबूत मिलने की संभावना बढ़ गई है.

पिछले चुनाव में बीजेपी को मिला लाभ

ये वही बालदास हैं जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का दामन थामकर सतनाम सेना का गठन किया था. इस सतनाम सेना ने चुनाव के पहले कांग्रेस के ऐसे समीकरण बिगाड़े कि लगभग दर्जन भर सीटों पर वो पिछड़ गई. नतीजतन कांग्रेस पार्टी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा.

Advertisement

इतने सीटों पर प्रभाव

वक्त का पासा फिर पलटा और अब बाबा बालदास ने फिर बिना शर्त के कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. सतनामी समाज अनुसूचित जाति वर्ग का एक बड़ा समुदाय है. राज्य में आदिवासियों के बाद इस वर्ग के सर्वाधिक वोटर होने से तमाम राजनीतिक दलों के समीकरण इस समुदाय पर निर्भर रहते हैं. 54 विधानसभा सीटों पर सतनामी समाज के वर्चस्व के चलते नए समीकरण बनने के आसार हैं.

तीन महीना पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बाबा बालदास से मुलाकात की थी. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बाबा बालदास की कृपा बीजेपी पर इस बार भी बरसेगी. मगर ऐसा नहीं हुआ. बाबा बालदास ने अचानक कांग्रेस मुख्यालय का रुख कर लिया. यहां उन्हें हाथों हाथ लिया गया. पार्टी प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, चरणदास महंत, मोतीलाल वोरा, टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल जैसे नेताओं ने बाबा बालदास की आगवानी की.

Advertisement

बीजेपी पर जातिवाद फैलाने का लगाया आरोप

धर्मगुरु बाबा बालदास ने कहा, लंबे समय से देख रहे हैं कि कांग्रेस बड़े अच्छे ढंग से पार्टी और सरकार चलती रही है. जब बीजेपी की सरकार सत्ता में आई तो लगा कि सतनामी समाज के विकास के लिए काम किए जाएंगे लेकिन उसने हमारे समाज से भेदभाव किया औऱ अब जातिवाद कर रही है. आज भी हमारे समाज के लोंगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement