Chhattisgarh: राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, उज्जैन के 6 दोस्तों की मौत, 1 गंभीर घायल

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में चिरचारी चौराहे के पास सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. कार और ट्रक की टक्कर में उज्जैन के रहने वाले 6 दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है. सभी ओडिशा के जगन्नाथपुरी घूमने जा रहे थे. हादसे के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत (Photo: Screengrab) सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • राजनांदगांव ,
  • 15 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें उज्जैन के 6 दोस्तों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. हादसा बागनदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार, कार में 7 लोग सवार थे, जो नागपुर से राजनांदगांव की ओर जा रहे थे. सभी दोस्त ओडिशा के जगन्नाथपुरी घूमने के लिए निकले थे. कार मध्य प्रदेश की थी और उज्जैन के निवासी इसमें सवार थे.

Advertisement

सड़क हादसे में 6 दोस्तों की मौत 

बताया जा रहा है कि कार चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया. इस टक्कर में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना सुबह के समय की है, जब ट्रैफिक अपेक्षाकृत कम था. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गंभीर रूप से घायल चालक का इलाज जारी है.

ड्राइवर को झपकी आपने से हुआ हादसा 

पुलिस ने घटना स्थल से सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है. मृतक सभी आपस में घनिष्ठ मित्र थे और ओडिशा की यात्रा को लेकर उत्साहित थे. इस दर्दनाक हादसे ने उज्जैन और उनके परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है.

Advertisement

(रिपोर्टर- परमानंद रजक)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement