नोटबंदी की मार, इस साल सबसे सस्ते दर में मिल रहा रायपुर का स्पेशल अमरूद

जब हमने आजादपुर फल मंडी में व्यापारियों से बात की, तो उन्होंने बताया कि इसे अलग तरह से बड़ा किया जाता है. जब ये अमरूद थोड़ा बड़ा हो जाता है, उसके बाद इसे पॅालीथीन में बंद कर दिया जाता है, जिसके कुछ दिन बाद ये अपने पूरे आकार में आ जाता है.

Advertisement
रायपुर का स्पेशल अमरूद रायपुर का स्पेशल अमरूद

अंजलि कर्मकार

  • रायपुर,
  • 10 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

नोटबंदी से आम लोगों के खर्चें कम हो गए हैं, लेकिन इसका नुकसान फल व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है. अगर आप इस फल को बंद गोभी समझ रहे हैं, तो आप गलत हैं. ये छत्तीसगढ़ के रायपुर का स्पेशल अमरूद है. एक अमरूद का वज़न आधा किलो से भी ज्यादा रहता है. वैसे हर साल ये अमरूद 150-200 रुपये प्रति किलो बिकता है, लेकिन नोटबंदी के कारण ये अमरूद 100 रुपये किलो तक बिक रहा है.

Advertisement

जब हमने आजादपुर फल मंडी में व्यापारियों से बात की, तो उन्होंने बताया कि इसे अलग तरह से बड़ा किया जाता है. जब ये अमरूद थोड़ा बड़ा हो जाता है, उसके बाद इसे पॅालीथीन में बंद कर दिया जाता है, जिसके कुछ दिन बाद ये अपने पूरे आकार में आ जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement