छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मतदान से ठीक पहले दंतेवाड़ा में भीषण हमला किया. नक्सलियों ने इलाके से गुजर रहे बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले की एक बुलेटप्रूफ कार को आईईडी से उड़ा दिया. हमले में कार के परखच्चे उड़ गए. इस हमले में विधायक की मौत हो गई, जबकि 4 जवान शहीद हो गए. पांच अन्य जवान लापता हैं.
दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा है कि भाजपा विधायक भीमा मंडावी को पुलिस ने पहले ही उस इलाके में न जाने की हिदायत दी थी. इसके बावजूद वे उस इलाके में गए. विधायक की कार के साथ चल रहे एक अन्य वाहन में 5 जवान चल रहे थे. उनकी तलाश की जा रही है. अभिषेक ने कहा कि उस इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट की खबर थी. इसी के चलते हमले वाले इलाके से पोलिंग बूथ को पहले ही वहां से शिफ्ट कर दिया गया है. सभी राजनीतिक दलों को इस रोड पर न जाने की हिदायत दे दी गई थी.
जिस जगह ये हमला हुआ, उस इलाके बस्तर में पहले चरण में यानि 11 अप्रैल को वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ में कुल तीन चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
राहुल विश्वकर्मा