छत्तीसगढ़ में रसोई गैस सिलेंडर फटने से मां और दो बेटों की मौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ जिले के सारंगढ़ क्षेत्र में सुबह घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से मां और दो बेटों की मौके पर मौत हो गयी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • रायपुर,
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा
  • सिलेंडर धमाके में तीन लोगों की मौत
  • मां समेत दो बेटों की चली गई जान

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ इलाके में एक दर्दनाक हादसे में मां और दो बेटों की मौत हो गई. यह हादसा रसोई गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुआ जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ जिले के सारंगढ़ क्षेत्र में सुबह घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से मां और दो बेटों की मौके पर मौत हो गयी.

Advertisement

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि आज सुबह सांरगढ क्षेत्र के चंदाई गांव में सुखराम साहू के घर भोजन पकाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर फटने से पत्नी लता साहू (25 वर्ष) और दो बेटे टिकेश साहू (सात वर्ष) और झलक साहू (तीन वर्ष) की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:  दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों का हो इलाज? केजरीवाल ने पब्लिक से मांगे सुझाव

एसपी संतोष सिंह ने बताया कि हादसे के समय सुखराम साहू किसी कार्य से बाहर गया हुआ था. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement