कोरबा में 13 साल की बच्ची से जंगल में दुष्कर्म, एक माह में दूसरी बेटी के साथ घटना से सदमे में परिवार

कोरबा जिले में 13 वर्षीय नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दुखद बात यह है कि एक माह पहले पीड़िता की बड़ी बहन भी इसी तरह की वारदात का शिकार हो चुकी है. दोनों घटनाओं से परिवार पूरी तरह टूट गया है और सदमे में है.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

गेंदलाल शुक्ल

  • कोरबा,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक 21 जून की रात को एक 13 वर्षीय बच्ची घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने जब सूचना दी तो पुलिस ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज किया और बच्ची की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

तत्परता से की गई कार्रवाई के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में बच्ची को दादर जंगल से बरामद कर लिया. डॉक्टरी जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई. पीड़िता ने भी पुलिस को बयान में दुष्कर्म की बात स्वीकारी.

13 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दशरथ सिदार (उम्र 19 वर्ष), निवासी पोड़ीबहार वार्ड, बच्ची पर गलत नजर रखता था. उसने बच्ची को बहला-फुसलाकर जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस का दबाव बढ़ता देख वह बच्ची को जंगल में ही छोड़कर भाग गया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना से पीड़ित परिवार बुरी तरह टूट गया है. लगभग एक माह पहले इसी परिवार की बड़ी बेटी के साथ भी ऐसा ही हुआ था. उसे भी अपहरण कर दुष्कर्म किया गया था. उस केस में आरोपी को जेल भेजा जा चुका है. लगातार दो बेटियों के साथ हुई घटनाओं से परिवार गहरे सदमे में है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement