भिलाई मजिस्ट्रेट कोर्ट के अंदर फांसी पर लटकता मिला क्लर्क का शव, कर्ज के बोझ से था परेशान

छत्तीसगढ़ के भिलाई कोर्ट परिसर में एक क्लर्क ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान था. घटना से कोर्ट में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisement
भिलाई मजिस्ट्रेट कोर्ट के अंदर क्लर्क ने लगाई फांसी (Photo: ITG) भिलाई मजिस्ट्रेट कोर्ट के अंदर क्लर्क ने लगाई फांसी (Photo: ITG)

रघुनंदन पंडा

  • दुर्ग,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में उस समय हड़कंप मच गया जब व्यवहार न्यायलय कोर्ट परिसर में एक शख्स का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला. दरअसल, भिलाई कोर्ट परिसर में पदस्थ क्लर्क ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक क्लर्क की पहचान रानीतराई थाना ग्राम केसरा के 43 साल के सोमनाथ ठाकुर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि क्लर्क सोमनाथ ठाकुर वर्कलोड से काफी परेशान था इसी कारण से उसने आत्महत्या करने का फैसला किया.

Advertisement

घटना की सूचना मिलने के बाद पुरानी भिलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल के मृच्युरी में भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके. इस मामले की जांच हर एंगल से की जाएगी. एएसपी शहर सुख नंदन राठौर ने बताया कि क्लर्क सोमनाथ ठाकुर ने मजिस्ट्रेट अभिनव डहरिया के कोर्ट रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. आत्महत्या की वजह साफ नहीं है. 

आर्थिक तंगी भी हो सकती है कारण

इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद स्टाफ और अन्य लोगों के अनुसार, मृतक काफी दिनों से परेशान था. मृतक सोमनाथ के कुछ साथियों का कहना है कि वह कुछ समय से आर्थिक तंगी और कर्ज को लेकर परेशान था. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की छानबीन में जुटी है.

Advertisement

 
 
 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement