DSP की पत्नी ने सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर काटा केक, Video देख भड़के लोग, कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की पत्नी नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर केक काटती नजर आ रही हैं. जिसके बाद इस वीडियो को लेकर कार्रवाई की मांग की जाने लगी है.

Advertisement
सरकारी गाड़ी के बोनट पर केक काटती डीएसपी की पत्नी सरकारी गाड़ी के बोनट पर केक काटती डीएसपी की पत्नी

सुमी राजाप्पन

  • बालोद,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की पत्नी नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर केक काटती नजर आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसको लेकर सवाल भी खड़े होने लगे हैं. वहीं, अब ऐसा लगता है कि इस वीडियो को लेकर DSP पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. 

Advertisement

नियमों के खिलाफ है Video

डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान ने अपनी हरकतों से प्रशासन और जनता दोनों के बीच गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल बालोद जिले में पुलिस बटालियन में तैनात डीएसपी तस्लीम आरिफ इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. वजह है उनकी पत्नी फरहीन खान का जन्मदिन. क्योंकि यह जन्मदिन बेहद असामान्य तरीके से और नियमों के खिलाफ मनाया गया.

यह भी पढ़ें: Reel बनाने के लिए एक्सप्रेसवे पर खतरनाक स्टंट... वायरल वीडियो पर पुलिस का बड़ा एक्शन

वायरल वीडियो में फरहीन एक नीली बत्ती और पुलिस लोगो वाली सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठी हैं व जन्मदिन का केक काटती नजर आ रही हैं. वीडियो में कई अन्य लोगों को भी जन्मदिन के जश्न में भाग लेते हुए देखा जा सकता है. साथ ही सभी लोग कार का गेट खोलकर जन्मदिन मनाने के बाद स्टंट भी कर रहे हैं. 

Advertisement

केक काटने के बाद बोनट पर बैठकर चलती कार का रील भी वायरल

डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी ने सबसे पहले कार की बोनट पर बैठकर केक काटा. इसके बाद उसी बोनट पर बैठकर वीडियो भी बनवाया. इस दौरान कार कोई और चला रहा था. जबकि कई अन्य लोग कार के दोनों गेट खोलकर खड़े हुए थे. इस दौरान कुछ लोग कार में पीछे भी बैठे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement