छत्तीसगढ़ में सहकर्मी ने 2 जवानों की गोली मारकर हत्या की

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के दो जवानों को उन्हीं के सहकर्मी के जरिए गोली मार देने का मामला सामने आया है. उप महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) सुंदरराज पी ने बताया कि 2 छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के जवानों को उनके सहयोगी के जरिए मिंगाचल, बीजापुर में सीएएफ शिविर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के दो जवानों को उन्हीं के सहकर्मी के जरिए गोली मार देने का मामला सामने आया है. उप महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) सुंदरराज पी ने बताया कि 2 छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के जवानों को उनके सहयोगी के जरिए मिंगाचल, बीजापुर में सीएएफ शिविर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

आरोपी जवान संजय निषाद से पुलिस पूछताछ कर रही है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पुनेम की मौत पर सुंदरराज पी ने कहा कि उनका शव आज बीजापुर में बरामद किया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने उनकी हत्या की. पुनेम का सड़क निर्माण के काम में योगदान था. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि नक्सलियों ने उन्हें क्यों मारा.

जानकारी के मुताबिक घटना जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर नैमेड़ थाना क्षेत्र के मिंगाचल की है.  सीएएफ की 15वीं वाहिनी कैंप में तैनात जवान संजय निषाद ने अपने दो साथियों संजय भास्कर एवं सुरेन्द्र साहू की इंसास राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक तीनों ड्यूटी के बाद अपनी बैरक में लौटे थे. दूसरे साथियों ने आरक्षक के हाथ से राइफल छीनकर उसे पकड़ा. आरोपी जवान संजय निषाद कवर्धा के सहसपुर का रहने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement