छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट-फायरिंग, 1 जवान शहीद, 5 घायल

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए नक्सली हमलें में पांच सीआरपीएफ जवान घायल हो गए हैं.

Advertisement
सीआरपीएफ हमले के दौरान सेना के जवान (फाइल फोटो) सीआरपीएफ हमले के दौरान सेना के जवान (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • दंतेवाड़ा,
  • 18 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ जवानों पर नक्सली हमला हुआ है. सीआरपीएफ जवानों पर सोमवार को हुए इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि पांच जवान घायल हुए हैं. नक्सलियों ने IED धमाके के बाद सीआरपीएफ जवानों पर फायरिंग भी की. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं. जिनमें से दो जवानों की हालत गम्भीर बताई जा रही है.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा है कि सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन पुलिस यूनिट के साथ सड़के के रास्ते अरानपुर क्षेत्र में सुरक्षा ड्यूटी पर निकले थे. तभी रास्ते में आईईडी धमाका हुआ, जिसमें पांच सीआरपीएफ जवान घायल हो गए. धमाके के बाद चारों ओर धुएं और धूल का गुबार छा गया. नक्सलियों ने धमाके के बाद जवानों पर फायरिंग भी की.  

वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आईईडी ब्लास्ट और फायरिंग में पांच सीआरपीएफ जवान घायल हो गए हैं. यह हमला सोमवार शाम करीब 4:30 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि दांतेवाड़ा में सेना की कमल पोस्ट के पास हुआ. उन्होंने कहा कि घायल सैनिकों को हेलीकॉप्टर द्वारा इलाज के लिए ले जाया गया.

गौरतलब है कि अभी हाल ही में बिहार के औरंगाबाद जिले में भी नक्सलियों ने उत्पात मचाया था. जहां हथियारबंद नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण में लगी दो जेसीबी मशीनों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही वहां काम कर रहे मजदूरों की जमकर पिटाई की और फिर उन्हें एक कमरे में बंद करके नक्सली वहां से फरार हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement