छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए चलेगा 'मिशन टारगेट': रमन सिंह

लिहाजा हमें सुकमा को इस समस्या से मुक्त कराने के लिए स्पष्ट लक्ष्य के साथ एक अभियान शुरू करने की योजना बनानी चाहिए, जिसके तहत अंदरुनी इलाकों में करवाई करने का लक्ष्य हो.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • रायपुर,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

गृहमंत्री राजनाथ के नेतृत्व में आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि सुकमा में माओवादियों के लिए स्वर्ग बना चिंतागुफा का अंदरूनी क्षेत्र बेहद खतरनाक है. लिहाजा हमें सुकमा को इस समस्या से मुक्त कराने के लिए स्पष्ट लक्ष्य के साथ एक अभियान शुरू करने की योजना बनानी चाहिए, जिसके तहत अंदरुनी इलाकों में करवाई करने का लक्ष्य हो. इसके तहत बड़े नक्सलियों को निशाना बनाया जाए, हवाई यातायात को दुरुस्त करने के लिए काम शुरू किया जाए, मैदान पर पकड़ बनाना जाए, वामपंथी उग्रवादियों को निकाल फेंका जाए, सड़क का निर्माण और क्षेत्र के विकास की निरंतरता के लिए काम किया जाए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमने छत्तीसगढ़ में 5 मई को जब यूनिफाइड कमांड की बैठक की थी, तब स्ट्रैटेजिक फैसला लेने के लिए यह योजना बनाई कि जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक को ऑपरेशन लेवल पर लीड करने का अवसर जब तक नहीं मिलेगा, तब तक समुचित ऑपरेशन को अंजाम नही दिया जा सकता है. इसी बात को लेकर हमने डीजी सीआरपीएफ के साथ बैठक की थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक को मुखिया बनाने की सहमति बनी.

गृहमंत्री के नेतृत्व में चली इस बैठक में रमन सिंह ने सूबे के बैंक में नकदी खासकर 500 और 2,000 के नोटों की कमी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि दैनिक तौर पर 1500 करोड़ रुपये कैश बैलेंस के एवज में यहां सिर्फ 900 से 1000 करोड़ रुपये मात्र रह गया है. इससे ATM पर समस्या बढ़ रही है. कम भुगतान और किसानों के फाइनेंस पर प्रभाव पड़ रहा है.

Advertisement

उऩ्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक को अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से हमारे बैंकों को ज्यादा बेहतर मदद करते हुए इस समस्या के त्वरित समाधान हेतु कदम उठाना चाहिए. बैठक में रमन सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के वामपंथी इलाकों में 146 टावरों लगाए गए हैं, जिसके चलते BSNL के टावर से दूरसंचार में लोगों को होने वाली कठिनाइयां दूर हो रही हैं. इसके अतिरिक्त दूरसंचार विभाग ने 35 अतिरिक्त टावरों की स्वीकृति दी है. जगदलपुर एयरपोर्ट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय अगर इस एयरपोर्ट की जल्दी अनुमति दे देगा, तो इसको हवाई मार्ग से जोड़ा जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement