जनता का मिजाज भांपने के लिए गांवों का दौरा कर रहे हैं रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जनता का मिजाज भांपने के लिए ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे हैं. खासतौर पर वे नक्सल प्रभावित राज्य के गांवों का औचक दौरा कर रहे हैं. रमन सिंह ने मंगलवार को जांजगीर-चांपा जिले के अकलतारा मंडल में सीमावर्ती गांव अमोरा का दौरा किया.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह

आदित्य बिड़वई

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जनता का मिजाज भांपने के लिए ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे हैं. खासतौर पर वे नक्सल प्रभावित राज्य के गांवों का औचक दौरा कर रहे हैं. रमन सिंह ने मंगलवार को जांजगीर-चांपा जिले के अकलतारा मंडल में सीमावर्ती गांव अमोरा का दौरा किया.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने दौरे में गांववालों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उनके साथ दौरा कर रहे अधिकारियों को 'लोक सुरज' नाम की पहल के तौर पर समस्याओं का तुरंत समाधान निकालने का निर्देश दिया.

Advertisement

दरअसल, मंत्री रमन सिंह दौरे पर लोगों तथा क्षेत्र के विकास से जुड़े कई मुद्दे सुन रहे हैं. साथ ही वे कई जनसभाएं भी कर रहे हैं. उन्हीं में से एक जनसभा में कुछ गांववालों ने सार्वजनिक शौचालयों के खराब निर्माण, बिजली उपलब्ध ना होने और कुछ इलाकों में राशन कार्ड जारी करने में अनियमितताओं को लेकर शिकायत की. जिसपर सिंह ने जिलाधीश और संबंधित अन्य अधिकारियों को तुरंत इन समस्याओं को हल करने के लिए कहा.

बता दें, मुख्यमंत्री रमन सिंह बीजेपी की ओर से सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने वाले पहले नेता है. उन्हें सत्ता विरोधी लहर के बेअसर रहने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने देश के गरीबों को दिया फ्री LPG का गिफ्ट, बलिया में बोले- मैं मजदूर नंबर वन

मीडिया से बातचीत में रमन सिंह ने 'लोक सुरज' को सुशासन की अनोखी पहल बताया जिसमें लोगों से सीधे संवाद किया जाता है. उन्होंने कहा कि गांवों का दौरा करने की वजह अपने लोगों की परेशानियों को जानना और उनकी समस्याओं को हल करना है.

रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्जवला योजना के तहत 63 गांवों में एलपीजी सिलेंडर और स्टोव वितरित किए. उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना के तहत 11 परिवारों को वित्तीय सहायता भी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement