छत्तीसगढ़ के कोंटा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुकमा के एसपी शलभ सिन्हा के मुताबिक, कोंटा इलाके में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. दोनों का शव बरामद कर लिया गया है.
इससे पहले सुकमा में मई महीने में नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया जिसमें 2 जवान घायल हो गए. नक्सलियों ने सुकमा जिले के गोगुंडा में आईईडी ब्लास्ट किया. घायलों को उपचार के लिए राजधानी रायपुर के अस्पताल रेफर किया गया.
एक मई को नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आईईडी ब्लास्ट कर 15 जवान और एक ड्राइवर की जान ले ली थी. इस घटना के 20 दिन बाद सुकमा में नक्सलियों ने डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों पर आईईडी धमाका करते हुए 2 जवानों को घायल कर दिया.
aajtak.in