'मान लो चोर हो, नहीं तो TC कटेगी...', प्रिंसिपल की धमकी पर रोते बिलखते थाने पहुंची स्कूली बच्चियां

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शिक्षा के मंदिर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. चोरी के झूठे आरोपों और मानसिक प्रताड़ना से टूटे पूर्व माध्यमिक शाला कंरजवार के मासूम बच्चे न्याय की गुहार लेकर खुद थाने पहुंच गए. वायरल वीडियो ने स्कूल व्यवस्था और पुलिस की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
प्रिंसिपल की धमकी, रोते हुए थाने पहुंचे स्कूली बच्चे (Photo: ITG) प्रिंसिपल की धमकी, रोते हुए थाने पहुंचे स्कूली बच्चे (Photo: ITG)

सुमित सिंह

  • सूरजपुर,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने शिक्षा के मंदिर की पवित्रता और पुलिस की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पूर्व माध्यमिक शाला कंरजवार की नन्ही-मुन्नी बच्चियां न्याय की गुहार लगाते हुए, सिसकते हुए प्रतापपुर थाने की दहलीज पर जा पहुंचे. बच्चों का आरोप है कि उनके स्कूल के प्रिंसिपल उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और उन पर झूठे चोरी के आरोप मढ़ रहे हैं. थाने में अपनी व्यथा सुनाते इन मासूमों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हतप्रभ है.

Advertisement

अचानक स्कूल से गायब हो गया स्पीकर

मामले की शुरुआत आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों से हुई. बच्चे देशभक्ति गीतों पर डांस की प्रैक्टिस करने के लिए स्कूल में एक छोटे से स्पीकर बॉक्स का उपयोग करते थे. करीब तीन दिन पहले वह स्पीकर अचानक स्कूल से गायब हो गया. इस घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल राजेश प्रसाद यादव ने बिना किसी पुख्ता सबूत के बच्चों पर ही चोरी का संदेह व्यक्त किया और उन्हें अपराधी की तरह प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

चोरी कबूल करने का भारी दबाव

बच्चों ने पुलिस को रोते हुए बताया कि पिछले तीन दिनों से प्रिंसिपल उन पर चोरी कबूल करने का भारी दबाव बना रहे थे. हद तो तब हो गई जब उन्हें धमकी दी गई कि यदि उन्होंने चोरी की बात नहीं मानी, तो उनका ट्रांसफर सर्टिफिकेट(TC) काट दिया जाएगा. प्रिंसिपल ने कथित तौर पर यह भी कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उन बच्चों का दाखिला क्षेत्र के किसी भी दूसरे स्कूल में न हो सके. टीसी कटने और भविष्य खराब होने के डर से मासूम बच्चे बुरी तरह सहम गए और मानसिक तनाव का शिकार हो गए.

Advertisement

माता-पिता से भी मिली बस फटकार

जब इस विवाद की भनक बच्चों के परिजनों को लगी, तो उन्होंने स्थिति को समझने के बजाय बच्चों को ही डांटना शुरू कर दिया. स्कूल में गुरु का डर और घर पर माता-पिता की फटकार ने बच्चों को मानसिक रूप से तोड़ दिया. कहीं भी सुनवाई न होते देख, न्याय की अंतिम उम्मीद में ये बच्चे अकेले ही पैदल चलकर थाने पहुंच गए. वहां मौजूद लोगों ने जब बच्चों को अपनी आपबीती सुनाते देखा, तो उनकी आंखों में भी आंसू आ गए.

पुलिस ने नहीं लिया गंभीरत से

इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली सबसे अधिक विवादों में है. आरोप है कि पुलिस ने बच्चों की मानसिक स्थिति और उन पर लगे संगीन आरोपों की जांच करने के बजाय इसे सामान्य विवाद माना. पुलिस ने प्रिंसिपल को थाने बुलाकर दोनों पक्षों के बीच ‘समझौता’ करा दिया और मामले को रफा-दफा कर दिया. बिना किसी ठोस कार्रवाई या भविष्य की सुरक्षा के बच्चों को वापस भेज दिया गया. अब स्थानीय लोग और शिक्षाविद मांग कर रहे हैं कि बच्चों को प्रताड़ित करने वाले ऐसे शिक्षकों पर कड़ी विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement