व्हाट्सएप ग्रुप पर अश्लील वीडियो शेयर करने के आरोप में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के एक नेता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि पवन दुबे नाम के छत्तीसगढ़ कांग्रेस के एक नेता ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर एक आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया था. पवन दुबे बिलासपुर जिला कांग्रेस का संयुक्त सचिव है.
पवन दुबे के खिलाफ गौरेला ब्लॉक की महिला कांग्रेस नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पेंड्रा गौरेला की एएसपी प्रतिभा तिवारी ने कहा कि पेंड्रा, गौरेला और मरवाही ब्लॉक की महिलाओं ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. इस ग्रुप में कांग्रेस कार्यक्रम पार्टी गतिविधियों की सूचना डालते हैं. कई महिलाएं और महिला नेत्री इस ग्रुप की सदस्य हैं.
पवन दुबे भी इस ग्रुप के सदस्य हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 6 अगस्त को पवन दुबे ने इस ग्रुप में कथित रूप से एक अश्लील वीडियो डाला. महिलाओं में पवन दुबे के इस कदम के खिलाफ गुस्सा है. महिलाओं ने 7 अगस्त को पवन दुबे के खिलाफ केस दर्ज कराया, अगले दिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पवन दुबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो से वीडियो अनुच्छेद-370 से जुड़ा है. इस वीडियो में बुर्का पहने हुए कुछ महिला मौजूद थी. इस वीडियो के खिलाफ लगभग दर्जन भर महिलाएं पुलिस थाने पहुंची और पवन दुबे के खिलाफ केस दर्ज कराया.
aajtak.in