छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार होगा. राज्यपाल आंनदीबेन पटेल पुलिस लाइन में 10 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा. मंत्री कौन बनेगा, इसका अधिकृत रूप से अभी खुलासा नहीं हुआ है.
मंत्री पद की दौड़ में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, अरुण वोरा, रामपुकार सिंह, रविंद्र चौबे, अमरजीत भगत, मोहन मरकाम, अनिल भेड़िया, उमेश पटेल, मोहम्मद अकबर और रूद्र गुरु का नाम शामिल है. यह भी बताया जा रहा है कि वरिष्ठ कांग्रेसीनेता चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष बनेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि उनके मंत्रिमंडल में सभी वर्गों और समुदायों का ख्याल रखा जाएगा. संभागीय स्तर पर भी मंत्री के चयन को मापदंड में रखा गया है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा माथापच्ची ब्राह्मण समुदाय के मंत्रियों के चयन को लेकर हो रही है.
ब्राह्मण समुदाय से एक साथ चार नेता सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, अरुण वोरा और रविंद्र चौबे मंत्री की दौड़ में अव्वल नंबर पर हैं. यही हाल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग से चयनित होने वाले मंत्रियों को लेकर है. दोनों ही समुदाय से कई बड़े चेहरे चुनावजीत कर विधानसभा में पहुंचे हैं. मंत्रियों का चयन वाकई सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.
यह पहला मौका है जब शपथ ग्रहण की तिथि और समय निर्धारित हुआ और उसकी अधिकृत रूप से घोषणा भी हो गई लेकिन मंत्रियों का नाम पूरी तरह से गोपनीय रहा. उम्मीद की जा रही है कि सोमवार देर रात तक सरकार अपने मंत्रियों के नामों की घोषणा करेगी.
सुनील नामदेव