छत्तीसगढ़: शपथ ग्रहण का समय तय, मंत्रियों के नाम पर रहस्य बरकरार

Chhattisgarh oath ceremony छत्तीसगढ़ में 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होना है लेकिन मंत्रियों के नाम को लेकर रहस्य बरकरार है. देर रात मंत्रियों के नाम जारी हो सकते हैं.

Advertisement
शपथ ग्रहण समारोह स्‍थल (Photo:aajtak) शपथ ग्रहण समारोह स्‍थल (Photo:aajtak)

सुनील नामदेव

  • रायपुर,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार होगा. राज्यपाल आंनदीबेन पटेल पुलिस लाइन में 10 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा. मंत्री कौन बनेगा, इसका अधिकृत रूप से अभी खुलासा नहीं हुआ है.

मंत्री पद की दौड़ में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, अरुण वोरा, रामपुकार सिंह, रविंद्र चौबे, अमरजीत भगत, मोहन मरकाम, अनिल भेड़िया, उमेश पटेल, मोहम्मद  अकबर और रूद्र गुरु का नाम शामिल है.  यह भी बताया जा रहा है कि वरिष्ठ कांग्रेसीनेता चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष बनेंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि उनके मंत्रिमंडल में सभी वर्गों और समुदायों का ख्याल रखा जाएगा. संभागीय स्तर पर भी मंत्री के चयन को मापदंड में रखा गया है.  बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा माथापच्ची ब्राह्मण समुदाय के मंत्रियों के चयन को लेकर हो रही है.  

ब्राह्मण समुदाय से एक साथ चार नेता सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, अरुण वोरा और रविंद्र चौबे मंत्री की दौड़ में अव्वल नंबर पर हैं. यही हाल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग से चयनित होने वाले मंत्रियों को लेकर है. दोनों ही समुदाय से कई बड़े चेहरे चुनावजीत कर विधानसभा में पहुंचे हैं. मंत्रियों का चयन वाकई सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. 

यह पहला मौका है जब शपथ ग्रहण की तिथि और समय निर्धारित हुआ और उसकी अधिकृत रूप से घोषणा भी हो गई लेकिन मंत्रियों का नाम पूरी तरह से गोपनीय रहा. उम्मीद की जा रही है कि सोमवार देर रात तक सरकार अपने मंत्रियों के नामों की घोषणा करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement