ताड़मेटला हमले के मास्टरमाइंड नक्सली रामन्ना की मौत, 40 लाख का था इनाम

छत्तीसगढ़ के मोस्ट वॉन्टेड नक्सली रामन्ना उर्फ संतोष रावुला श्रीनिवास की मौत हो गई है. चालीस लाख के इनामी रामन्ना को बक्सर में भूमिगत रहने के दौरान कॉर्डियक अरेस्ट आया था. 

Advertisement
रामन्ना उर्फ संतोष रावुला श्रीनिवास रामन्ना उर्फ संतोष रावुला श्रीनिवास

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 10 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

  • भूमिगत रहने के दौरान कॉर्डियक अरेस्ट आया
  • एक दशक में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया

छत्तीसगढ़ के मोस्ट वॉन्टेड नक्सली रामन्ना उर्फ संतोष रावुला श्रीनिवास की मौत हो गई है. चालीस लाख के इनामी रामन्ना को बक्सर में भूमिगत रहने के दौरान कॉर्डियक अरेस्ट आया था.

आंध्र प्रदेश का रहने वाला रमन्ना सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था. उसकी मौत के बाद सुरक्षाबलों ने राहत की सांस ली. रमन्ना ने पिछले एक दशक में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था.

Advertisement

इसमें सुकमा हमला, ताड़मेटला हमला और दरभा घाटी हमला शामिल है. सुकमा में 25 जवान और ताड़मेटला में 76 जवान शहीद हुए थे, जबकि दरभा घाटी में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं समेत 27 लोग मारे गए थे.

बता दें कि आंध्र प्रदेश का रहने वाला रामन्ना सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सदस्य होने के साथ दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का भी सदस्य था. रामन्ना सुकमा में सक्रिय सबसे सीनियर नक्सलियों में से एक था. माना जाता है कि इस पूरे इलाके में उसकी खासी दहशत थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement