प्रचार के लिए यूपी पहुंचे छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री को पड़ा दिल का दौरा

रविंद्र चौबे शनिवार सुबह जब होटल के कमरे में थे तब उन्हें  बेचैनी महसूस हुई. उनकी तबीयत बिगड़ती देख उन्हें तत्काल पास के सहारा अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है.

Advertisement
रविंद्र चौबे (फाइल फोटो) रविंद्र चौबे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई. उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे.

रविंद्र चौबे शनिवार सुबह जब होटल के कमरे में थे तब उन्हें  बेचैनी महसूस हुई. उनकी तबीयत बिगड़ती देख उन्हें तत्काल पास के सहारा अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है.

Advertisement

हालांकि डॉक्टर्स ने बताया कि रविंद्र चौबे अभी खतरे से बाहर हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए शाम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया जाएगा. चौबे की तबीयत बिगड़ने की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अस्पताल पहुंचे. इसके अवाला चौबे की पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य रायपुर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं.

बता दें कि चौबे राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वह बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement