छत्तीसगढ़ः कांकेर में IED धमाका, BSF के 2 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED ब्लास्ट की चपेट में आने से BSF के दो जवान शहीद हो गए. घटना छोटे बेठिया इलाके की बताई जा रही है. शहीद जवानों के नाम संतोष लक्ष्मण और नित्यानंद नायक हैं.

Advertisement
IED धमाके में BSF के 2 जवान शहीद IED धमाके में BSF के 2 जवान शहीद

राम कृष्ण / सुनील नामदेव

  • रायपुर,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED ब्लास्ट की चपेट में आने से BSF के दो जवान शहीद हो गए. घटना छोटे बेठिया इलाके की बताई जा रही है. शहीद जवानों के नाम संतोष लक्ष्मण और नित्यानंद नायक हैं. बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों जवान मोटर साइकिल पर सवार थे. तलाशी के दौरान वे जंगल की ओर बढ़ रहे थे, तभी IED धमाका हो गया. हालांकि इससे पहले पथरीली मिट्टी देखकर दोनों जवान सतर्क हुए थे, लेकिन फिर भी इसकी चपेट में आ गए.

Advertisement

बुरी तरह जख्मी दोनों जवानों को उनके साथियों ने गोलीबारी के बीच से निकाला और अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. कांकेर के पखांजूर के छोटे बेठिया इलाके में BSF का यह दस्ता दोपहर में पंहुचा था. जिस वक्त ये जवान जंगल के भीतर दाखिल हुए, उस समय हालात पूरी तरह से सामान्य दिखाई दे रहे थे. रास्ते में उन्होंने कुछ राहगीरों का हाल चाल जाना और उनसे सामान्य बातचीत भी की.

जवानों को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि आगे नक्सली मूवमेंट हुआ है. आमतौर पर ग्रामीणों से बातचीत के दौरान सुरक्षा बलों को नक्सली मूवमेंट की जानकारी मिल जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. छोटे बेठिया का जंगल पार होने से पहले ही वे IED की चपेट में आ गए. एंटी नक्सल ऑपरेशन विंग के डीआईजी पी सुंदराज के मुताबिक BSF के दस्ते के शेष जवान सुरक्षित हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि ब्लास्ट के दौरान नक्सलियों की फायरिंग का BSF के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. अंधेरा होने के चलते घटनास्थल से सिर्फ घायल जवानों को निकाला जा सका. सुंदराज के मुताबिक BSF की जवाबी कार्रवाई में कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की आशंका है. फिलहाल शहीद जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कांकेर जिला अस्पताल भेज दिया गया है. मंगलवार को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान अपने शहीद साथियों को अंतिम विदाई देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement