छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल, अभिषेक सिंह के खिलाफ चिटफंड घोटाले के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के साथ ही पूर्व मेयर मधुसूदन यादव के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. पूर्व बीजेपी सांसद अभिषेक सिंह और राजनंदगांव नगर निगम के पूर्व मेयर मधुसूदन यादव के खिलाफ चिटफंड घोटाले को लेकर 5 एफआईआर दर्ज हुई हैं.
बता दें कि अभिषेक सिंह और मधुसूदन यादव पर छत्तीसगढ़ में अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी में निवेशकों से करोड़ों की ठगी का आरोप है.
वहीं इन मामलों पर अभिषेक का कहना है कि वक्त के साथ ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस बदले की राजनीति कर रही है.
aajtak.in