छत्तीसगढ़ः बीजापुर के साप्ताहिक बाजार में गोलीबारी, नक्सली ढेर

बीजापुर के हाट बाजारों में स्थानीय ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाती है. जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के बासागुड़ा थानाक्षेत्र में साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों पर अचानक नक्सलियों ने हमला कर दिया.

Advertisement
बीजापुर का हाट बाजार बीजापुर का हाट बाजार

सुनील नामदेव / वरुण शैलेश

  • रायपुर,
  • 04 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. इसमें एक नक्सली मौके पर ही मारा गया. बीच बाजार में हुई इस मुठभेड़ में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ जबकि पुलिस के दो जवान जख्मी हो गए. घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

दोनों घायल जवानों के नाम उमेश दुर्गम तथा शंकर पुनेम है. उमेश दुर्गम को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है जबकि शंकर पुनेम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

पुलिस के आला अफसर अपने जवानों की पीठ थपथपा रहे हैं. क्योंकि जवानों ने बेहद सतर्कता से फायरिंग की. जबकि घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों का भारी भरकम जमावड़ा था. पुलिस कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय दिया और नक्सलियों के अरमानों पर पानी फेर दिया.  

बीजापुर से 55 किलोमीटर दूर बासागुड़ा के साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने जवानों पर एकाएक हमला कर दिया. नक्सलियों ने बीच बाजार में इस वारदात को अंजाम दिया, लिहाजा गोलियों की आवाज सुनकर भगदड़ मच गई. गोलियों से बचने के लिए कोई जमीन पर लेट गया तो किसी ने पेड़ के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई.

दरअसल, नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने साप्ताहिक बाजार में खरीदी कर रहे पुलिस के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने फौरन मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को खदेड़ दिया. इस गोलीबारी में एक नक्सली को मार गिराया गया. बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement