छत्तीसगढ़: धमतरी में पिकअप वैन पलटी, 20 महिला मजदूर घायल

वैन में 30 महिला मजदूर सवार थीं. इनमें से 20 घायल हो गईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement
हादसे में घायल मजदूर (ANI) हादसे में घायल मजदूर (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

छत्तीसगढ़ के धमतरी में सोमवार को एक पिकअप वैन पलट गई. इस वैन में 30 महिला मजदूर सवार थीं. इनमें 20 मजदूर घायल हो गईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिलाओं को बगल के कुरूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. घायल 20 महिला मजदूरों में 4 की हालत गंभीर बनी हुई है. खबर के मुताबिक कुरूद से अनंत नाम के जगह पर खेती के काम के लिए महिला मजदूरों को ले जाया जा रहा था. अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप वैन पलट गई. घायल 20 महिला मजदूरों में 4 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement