छत्तीसगढ़: CM बघेल ने लिखा हरदीप पुरी को पत्र, फ्लाइट शुरू करने पर दिए ये सुझाव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि घरेलू उड़ान शुरू करने से संक्रमण फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी के रोकथाम और संक्रमण से बचाव की दृष्टि से नागरिक उड्डयन मंत्रालय को प्रभावी उपायों और दिशा निर्देशों के अंतर्गत ही उड़ान संचालन शुरू करना चाहिए.

Advertisement
बघेल ने हवाई यात्रियों का ब्योरा उपलब्ध कराने की मांग की (फाइल फोटो) बघेल ने हवाई यात्रियों का ब्योरा उपलब्ध कराने की मांग की (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • रायपुर,
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

  • छत्तीसगढ़ पहुंचने पर यात्रियों को किया जाएगा क्वारनटीन
  • टिकट बुक करते समय ही यात्रियों को दी जाएगी जानकारी

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिखकर हवाई सेवा शुरू करने से पहले कुछ सुझाव दिए हैं. भूपेश बघेल ने लिखा है कि राज्यों को हर उड़ान की जानकारी और हवाई यात्रियों का ब्योरा उपलब्ध कराया जाए जिससे उन्हें छत्तीसगढ़ पहुंचने पर क्वारनटीन किया जा सके. मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा है कि टिकट बुकिंग के समय ही यात्रियों को बताया जाए कि उन्हें छत्तीसगढ़ पहुंचने पर क्वारनटीन में रहना होगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि घरेलू उड़ान शुरू करने से संक्रमण फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी के रोकथाम और संक्रमण से बचाव की दृष्टि से नागरिक उड्डयन मंत्रालय को प्रभावी उपायों और दिशा निर्देशों के अंतर्गत ही उड़ान संचालन शुरू करना चाहिए. राज्यों को प्रत्येक उड़ान की जानकारी और यात्रियों का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाना चाहिए. हवाई यात्रा करने वालों को 14 दिन क्वारनटीन केवल राज्य सरकार की ओर से संचालित और पेड क्वारनटीन में रहना अनिवार्य किया जाए और टिकट बुक करते समय ही इसकी जानकारी यात्रियों को दी जाए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पत्र में लिखा है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत 18 मई 2020 से शुरू लॉकडाउन फेज-4 की अवधि में उड़ानों को प्रतिबंधित किया गया है. पिछले कुछ दिनों से देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में तेजी देखी गई है. ऐसी स्थिति में उड़ान शुरू करने से संक्रमण फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. कोविड-19 महामारी के रोकथाम और संक्रमण से बचाव की दृष्टि से नागरिक उड्डयन मंत्रालय को प्रभावी उपायों और दिशा निर्देशों के अंतर्गत ही उड़ान संचालन शुरू करना चाहिए.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने पत्र में उम्मीद जताई है कि लिखे गए सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुए सख्त और प्रभावी गाइडलाइंस के साथ घरेलू उड़ान संचालन का काम शुरू किया जाएगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement