छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का निधन

बिंदेश्वरी बघेल पिछले कई दिनों से बीमार थीं. जिसके बाद उन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 29 मई को उम्र संबंधी बीमारी के बाद बिंदेश्वरी बघेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का निधन हो गया है. बिंदेश्वरी बघेल ने रायपुर स्थित रामकृष्ण अस्पताल में अंतिम सांस ली. बिंदेश्वरी बघेल पिछले कई दिनों से बीमार थीं. जिसके बाद उन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 29 मई को उम्र संबंधी बीमारी के बाद बिंदेश्वरी बघेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया था, लेकिन कुछ दिन अस्पताल में ही रहने की सलाह दी थी.

Advertisement

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 90 में से 67 सीट पर जीत दर्ज की थी. 15 साल से सत्ता में चल रहे रमन सिंह को करारी हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी के विजय रथ को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सिर्फ 15 सीटों पर रोक दिया था. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में तमाम नेता थे, लेकिन कांग्रेस ने भूपेश बघेल पर अपना विश्वास जताया था.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके साथ 2 मंत्रियों से 17 दिसंबर को शपथ ली थी, जबकि शेष 9 मंत्रियों ने 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण किया था. इसके बाद से लगातार विभागों के बंटवारे का इंतजार किया जा रहा था. इसमें सबसे अहम वित्त विभाग को भूपेश बघेल ने अपने पास रखा था. राज्य में भूपेश बघेल को कांग्रेस का तेज-तर्रार नेता कहा जाता है. कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के खिलाफ भूपेश बघेल के प्रचार का ही नतीजा था,  जो 15 साल से सत्तारूढ़ बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement