छत्तीसगढ़: बीजापुर में प्रेशर बम विस्फोट, DRG का एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम में विस्फोट होने की खबर सामने आई है. जिसमें डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने टेलिफोन द्वारा इस घटना की जानकारी दी.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

केशवानंद धर दुबे

  • रायपुर,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम विस्फोट होने की खबर सामने आई है, जिसमें डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने टेलिफोन द्वारा इस घटना की जानकारी दी. घटना में शहीद होने वाले सोनधर हेमला छत्तीसगढ़ में डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (DRG) में एक सहायक आरक्षक के तौर पर तैनात थे.

छत्तीसगढ़ : कांकेर में पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 नक्सली गिरफ्तार

Advertisement

बम पर पैर पड़ने से हुई घटना

पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस का एक दल सुरक्षा के लिहाज से इलाके का दौरा करने निकला था. पुलिस दल जब पड़ोसी राज्य तेलंगाना के सीमावर्ती गांव तिम्मापुरम के जंगल में पहुंचा, उसी दौरान जवान का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया. इससे बम में विस्फोट हो गया और जवान हेमला शहीद हो गए.

नारायणपुर में नक्सलियों से मुठभेड़, 4 जवान शहीद, 11 घायल

नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने जवान के शव को जंगल से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि पुलिस दल ने क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement