छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम विस्फोट होने की खबर सामने आई है, जिसमें डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने टेलिफोन द्वारा इस घटना की जानकारी दी. घटना में शहीद होने वाले सोनधर हेमला छत्तीसगढ़ में डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (DRG) में एक सहायक आरक्षक के तौर पर तैनात थे.
छत्तीसगढ़ : कांकेर में पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 नक्सली गिरफ्तार
बम पर पैर पड़ने से हुई घटना
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस का एक दल सुरक्षा के लिहाज से इलाके का दौरा करने निकला था. पुलिस दल जब पड़ोसी राज्य तेलंगाना के सीमावर्ती गांव तिम्मापुरम के जंगल में पहुंचा, उसी दौरान जवान का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया. इससे बम में विस्फोट हो गया और जवान हेमला शहीद हो गए.
नारायणपुर में नक्सलियों से मुठभेड़, 4 जवान शहीद, 11 घायल
नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने जवान के शव को जंगल से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि पुलिस दल ने क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है.
केशवानंद धर दुबे