अमित शाह बोले- राहुल मांग रहे 4 साल का हिसाब, जनता को दें 4 पीढ़ियों का जवाब

शाह ने कहा, 'तुम हमारे 4 सालों के बारे में पूछ रहे हो और जनता आपसे पिछली 4 पीढ़ियों के बारे में पूछ रही है कि विकास क्यों नहीं हुआ?

Advertisement
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया

जावेद अख़्तर / सुनील नामदेव

  • अंबिकापुर,
  • 10 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की 'विकास यात्रा' के दौरान आज अमित शाह अंबिकापुर पहुंचे. यहां उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के साथ ही रमन सिंह सरकार के विकास कार्यों का भी बखान किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया.

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सवाल कर रहे हैं कि पीएम मोदी ने चार सालों में क्या किया है. शाह ने कहा, 'तुम हमारे 4 सालों के बारे में पूछ रहे हो और जनता आपसे पिछली 4 पीढ़ियों के बारे में पूछ रही है कि विकास क्यों नहीं हुआ?

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकेगी. शाह ने साफ कहा कि बीजेपी 65 सीटों का संकल्प लेकर चल रही है और विजय हासिल करने के बाद एक बार फिर रमन सिंह की सरकार बनेगी. उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि रमन सिंह जी की सरकार ने अपने कार्यकाल में एक भी ऐसा कार्य नहीं किया है जिससे भाजपा कार्यकर्ता का सिर झुक जाए. यहां की सरकार ने जनता को अपने कार्यकाल का पूरा हिसाब देने के काम किया है.

शाह ने ये भी कहा कि 70 साल में कांग्रेस शासन काल के दौरान दस करोड़ परिवारों के पास गैस सिलेंडर नहीं था. पिछले चार सालों में साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को गैस सिलेंडर दिया है. शाह ने राहुल गांधी से पूछा कि 55 साल में कांग्रेस ने क्या किया वो बताएं. उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक सत्ता का सुख भोगने के अलावा कुछ काम नहीं किया वो आज भाजपा से हिसाब मांग रही है.

Advertisement

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल के आखिर में चुनाव होने हैं. जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास यात्रा कर रहे हैं. पिछले 15 साल से राज्य में बीजेपी की सरकार है, जिसे वह बरकरार रखना चाहती है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता वापसी की पूरी कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement