बीजेपी के 2 नेताओं को अमेरिका ने वीजा देने से किया इनकार

अमेरिका के न्यू जर्सी में एक और दो जुलाई को ओवरसीस फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी द्वारा आयोजित एक समारोह में पार्टी के तमाम नेताओं को शिरकत करनी थी. तीनों ही नेताओं को बड़ी गर्मजोशी के साथ रायपुर से दिल्ली रवाना किया गया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सुनील नामदेव / देवांग दुबे गौतम

  • रायपुर,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

छत्तीसगढ़ बीजेपी किसान मोर्चा के नेता गौरीशंकर श्रीवास और सोमेश पांडेय को अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया है. अमेरिकी कॉन्सुलेट ने उनका इंटरव्यू लेने के बाद उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया. जबकि राज्यसभा सांसद और बीजेपी के एससी/एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को वीजा पाने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी.

Advertisement

अमेरिका के न्यू जर्सी में एक और दो जुलाई को ओवरसीस फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी द्वारा आयोजित एक समारोह में पार्टी के तमाम नेताओं को शिरकत करनी थी. तीनों ही नेताओं को बड़ी गर्मजोशी के साथ रायपुर से दिल्ली रवाना किया गया था.

चूंकि यात्रा अमेरिका की थी, लिहाजा उन्हें विदेश भ्रमण के लिए बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था. किसी को उम्मीद नहीं थी कि अमेरिकी कॉन्सुलेट की नजर में ये नेता खरे नहीं उतर पाएंगे. अब जबकि अमेरिकी विदेश विभाग ने इन्हें वीजा देने से इंकार कर दिया है, तब इनकी घर वापसी सुनिश्चित मानी जा रही है.

बताया जाता है कि इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामविचार नेताम हैं. लेकिन जब उनका भी वीजा क्लियरेंस मुश्किल में पड़ गया, तब पार्टी स्तर पर व्यापक प्रयास हुआ और आखिरी वक्त में उन्हें वीजा मिला. लेकिन इस मामले में सोमेश पांडेय और गौरशंकर भाग्यशाली नहीं रहे. न्यू जर्सी में एक और कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

Advertisement

अमेरिका में निवासरत उन अप्रवासी भारतीयों ने यह आयोजन किया है, जिनका सीधा संबंध छत्तीसगढ़ से है. कार्यक्रम का मकसद अप्रवासीय भारतीयों से छत्तीसगढ़वासियों का परस्पर संवाद और सहयोग स्थापित करना है.

उधर वीजा नहीं मिलने के बाद बीजेपी के दोनों नेता दिल्ली से रायपुर लौटने की तैयारी में हैं. लेकिन उनके आने से पहले ही बीजेपी का राजनैतिक गलियारा गरमाया हुआ है.

पार्टी के नेता वीजा नहीं मिलने को लेकर उन पर चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. कई नेता तो इस मामले में सोशल मीडिया में तंज कसने में भी पीछे नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement