8वीं की बच्चियों से छेड़छाड़, छात्रावास अधीक्षिका और पति के खिलाफ केस

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दौरान छत्तीसगढ़ में बच्चियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. राज्य के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में कन्या छात्रावास की बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने छात्रावास की अधीक्षिका और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Symbolic photo Symbolic photo

aajtak.in

  • रायपुर,
  • 08 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दौरान छत्तीसगढ़ में बच्चियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. राज्य के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में कन्या छात्रावास की बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने छात्रावास की अधीक्षिका और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि जिले के धनोरा गांव के कन्या छात्रावास में आठवी कक्षा की दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने आश्रम अधीक्षिका नीता नाग और उसके पति विनोद नाग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

कांबले ने बताया कि जिला प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने विनोद और नीता नाग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा बच्चियों की मेडिकल जांच करवाई जा रही है. घटना के बाद से विनोद फरार है था नीता नाग को पुलिस थाने में बुलाया गया है.नारायणपुर जिले के प्रभारी कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने बताया कि ग्रामीणों की रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए महिला चिकित्सक और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की टीम धनोरा गांव भेजी थी. जांच के बाद मामले की पुलिस में शिकायत की गई.

गोयल ने बताया कि पूछताछ के दौरान छात्राओं ने बताया कि अधीक्षिका के पति विनोद अक्सर रात में छात्रावास में दाखिल होता था तथा छात्राओं से अश्लील हरकत करता था. हालंकि पूछताछ और चिकित्सकीय जांच में छात्राओं के साथ बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है. छात्राओं ने विनोद के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि राज्य के कन्या छात्रावास में महिला अधीक्षिका के साथ उनके पति को रहने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद अधीक्षिका ने अपने पति को छात्राओं के करीब जाने दिया, जिससे अधीक्षिका को भी आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि धनोरा गांव में माता रुकमणि सेवा संस्थान द्वारा कन्या आश्रम का संचालन किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement