छत्तीसगढ़ः डिलिवरी के दौरान नवजात का हाथ टूटा, मौत

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में डिलिवरी के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है. पीड़ित दंपती का आरोप है कि नर्स की लापरवाही से नवजात की जान चली गई.

Advertisement
पीड़ित महिला (फोटो-ANI) पीड़ित महिला (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में डिलिवरी के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है. पीड़ित दंपती का आरोप है कि नर्स की लापरवाही से नवजात की जान चली गई. इस मामले में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने दोनों पक्षों से बातचीत के बाद एक्शन लेने की बात कही है.

दरअसल, डिलिवरी के लिए महिला नर्स के घर पर गई थी. प्रसव के दौरान बच्चे का हाथ बाहर आ गया, जिसे वो नर्स अंदर वापस कर रही थी, इस दौरान बच्चे का हाथ टूट गया. इसके बाद दंपती अस्पताल गए तो वहां पता चला कि बच्चे की मौत हो चुकी है.

Advertisement

पीड़ित दंपती ने आरोप लगाया कि प्रसव के दौरान नर्स की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की मौत हुई है. पीड़ित महिला लक्ष्मी ने कहा कि डिलिवरी के दौरान नर्स शिवकुमारी जायसवाल ने बच्चे का हाथ तोड़ दिया, जिससे पेट में ही नवजात की मौत हो गई. दंपती ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल जाने के दौरान एम्बुलेंस चालक ने नर्स के घर जाने का सुझाव दिया था.

इधर, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राजेश ने कहा कि इस घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों का एक पत्र मिला है. इस मामले में हम दोनों पक्षों से बाचतीत करने के बाद फैसला लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement