हैदराबाद से रायपुर पढ़ाने फ्लाइट से आते थे प्रोफेसर, 10 महीने में 90 लाख खर्च

IIT भिलाई में बड़ी फिजूलखर्ची का खुलासा हुआ है. यहां छात्रों को पढ़ाने हैदराबाद से तीन प्रोफेसर रोज भिलाई आते थे. जिसके चलते उनके आने-जाने पर 10 महीनों में 90 लाख रुपये खर्च आया.

Advertisement
IIT भिलाई IIT भिलाई

सुनील नामदेव

  • भिलाई, छत्तीसगढ़ ,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां स्तिथ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में बड़ी फिजूलखर्ची का खुलासा हुआ है. छात्रों को पढ़ाने हैदराबाद से तीन प्रोफेसर रोज भिलाई आते थे. जिसके चलते उनके आने-जाने पर 10 महीनों में 90 लाख रुपये खर्च आया.

दरअसल, भिलाई IIT में प्रोफेसर की कमी होने के चलते हैदराबाद से प्रोफेसर्स बुलाए गए. हैदराबाद से तीन प्रोफेसर रोज छात्रों को पढ़ाने भिलाई आते थे. इसके लिए वो हैदराबाद से रायपुर की फ्लाइट लेते थे. ये तीनों प्रोफेसर हर रोज फ्लाइट से पहुंचते थे और फिर फ्लाइट से ही हैदराबाद लौट जाते थे.

10 महीने में 90 लाख खर्च
ये तीनों प्रोफेसर महीने में 20 दिन क्लास लेने आते थे. फ्लाइट में एक प्रोफेसर की आवजाही पर 15 हजार रुपए खर्च होते थे. यानी तीन प्रोफेसर के आने जाने में हर दिन 45000 रुपए खर्च हुए. इस हिसाब से तीनों प्रोफेसर के आने-जाने पर हर महीने 9 लाख रुपये खर्च किए गए. आईआईटी में इन प्रोफेसर्स को 10 महीने तक बुलाया गया. इस हिसाब से इनके आने-दाने पर कुल 90 लाख रुपए खर्च किए गए.

बता दें कि रायपुर से हैदराबाद की दूरी 781 किमी है. हवाई जहाज से ही सही रोजाना प्रोफेसरों को 1562 किमी की दूरी तय करनी होती थी. इसके अलावा घर से एयरपोर्ट और वहां से कार्यस्थल का सफर अलग तय करना होता था.    

HRD मंत्रालय ने उठाया खर्च
हैदराबाद से जाकर भिलाई IIT में पढ़ाने का खर्च मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उठाया है. प्रोफेसरों की यात्रा का खर्च आईआईटी भिलाई की वार्षिक रिपोर्ट में दर्ज है.

IIT की सफाई
वहीं इस खबर के बाद आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर रजत मुना ने बताया कि नये सेशन से नई फैकल्टी क्लास लेंगी. जिनके रहने की व्यवस्था कैंपस में ही की जा रही है. रजत मुना ने बताया कि हैदराबाद से प्रोफेसर को जरूरत पड़ने पर ही बुलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि नई फैकल्टी की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement