कांग्रेस ने रद्द करवाई अमित शाह की एयरपोर्ट पर होने वाली मीटिंग

एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में अमित शाह और रमन सिंह की बातचीत हुई. यहां अमित शाह के लिए खाने पीने की व्‍यवस्‍था भी की गई थी.

Advertisement
वीआईपी लाउंज हुई अमित शाह और रमन सिंह की बातचीत वीआईपी लाउंज हुई अमित शाह और रमन सिंह की बातचीत

रणविजय सिंह / सुनील नामदेव

  • रायपुर,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने बुधवार को रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री रमन सिंह और उनके मंत्रियों से मुलाकात की. एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में अमित शाह और रमन सिंह की बातचीत हुई. यहां अमित शाह के लिए खाने-पीने की व्‍यवस्‍था भी की गई थी. कुछ देर रायपुर एयरपोर्ट पर रुकने के बाद शाह उड़ीसा के भुवनेश्‍वर के लिए निकल गए. हालांकि, वह यहां पर मीटिंग नहीं ले सके.

Advertisement

अमित शाह के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले काफी गहमागहमी का माहौल देखने को मिला. दरअसल, दिल्ली में बीजेपी के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अमित शाह के उड़ीसा दौरे की जानकारी पत्रकारों को देते हुए यह भी बता दिया कि भुवनेश्वर पंहुचने से पहले शाह रायपुर एयरपोर्ट में करीब दो घंटा रुकेंगे. यहां अमित शाह बैठक करेंगे. इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई.

इसके बाद अमित शाह के रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही कांग्रेस के कई नेताओं ने DGCA और रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर को लिखित शिकायत कर दी. शिकायत में कहा गया कि एयरपोर्ट किसी पार्टी की मीटिंग लेने का स्थान नहीं है. ना ही ऐसा कोई नियम है कि एयरपोर्ट पर कोई नेता अपनी पार्टी की बैठक करे.

इसपर DGCA के वरिष्ठ अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया और इस दौरे को लेकर इंटर ऑफिस दिशा निर्देश जारी किए. उधर छत्तीसगढ़ में प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता को यह बयान जारी करना पड़ा कि अमित शाह उड़ीसा जाने के लिए अल्प प्रवास पर रायपुर पहुंच रहे हैं. यहां उनका कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग लेने का कोई कार्यक्रम नहीं है. लिहाजा किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.  

Advertisement

बहरहाल अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे और उनका स्‍वागत भी हुआ, लेकिन वो कोई मीटिंग न ले सके. इन तमाम कवायद के बीच कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता अपनी पीठ थपथपाते रहे. उन्हें इस बात की खुशी थी कि उन्होंने सिर्फ अमित शाह ही नहीं बल्कि राज्य के बीजेपी नेताओं के अरमानों पर पानी फेर दिया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement