अजीत जोगी जाति विवाद: बेटा बोला- पिता से पहचान, लेकिन बघेल सरकार में उल्टा

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के मामले में हाई-पावर कमेटी की रिपोर्ट में उन्हें आदिवासी नहीं माना था. अजीत जोगी के बेटे अमित ने कहा, बेटे की जाति की पहचान उसके पिता से होती है, लेकिन भूपेश बघेल की सरकार में इसका उल्टा है.

Advertisement
अमित जोगी अमित जोगी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के मामले में हाई-पावर कमेटी की रिपोर्ट में उन्हें आदिवासी नहीं माना था. इसके बाद छत्तीसगढ़ में उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कंवर आदिवासी होने के प्रमाण पत्र को खारिज कर दिया है.

इस मुद्दे पर अजीत जोगी के बेटे अमित ने कहा, बेटे की जाति की पहचान उसके पिता से होती है, लेकिन भूपेश बघेल की सरकार में इसका उल्टा है.

Advertisement
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत जोगी ने कहा कि उन्हें अभी तक फैसले की कॉपी नहीं मिली है और यह फैसला भूपेश बघेल सरकार ने लिया है. अजीत जोगी ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है. अजीत जोगी ने कहा कि मेरे बेटे को आदिवासी नहीं माना गया है.

बता दें कि 2011 में सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ की तत्कालीन रमन सिंह सरकार को पूर्व आईएएस अधिकारी जोगी की जाति का पता लगाने के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया था. जून, 2017 में कमेटी ने अपनी जांच में जोगी को आदिवासी नहीं माना. इसके खिलाफ जोगी हाईकोर्ट पहुंच गए. 2018 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दूसरी बार उच्चाधिकार स्क्रूटनी कमेटी का गठन किया था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अजीत जोगी खुद को कंवर आदिवासी साबित नहीं कर पाए हैं. समिति ने छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति कानून के तहत आवश्यक कार्यवाही करने के लिए बिलासपुर कलेक्टर को भी इसकी जानकारी दे दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement