शनिवार को बिहार की राजधानी पटना के ग्रामीण इलाके में एक महादलित महिला के साथ मध्यप्रदेश से भी जघन्य अपराध हुआ, महादलित महिला का आरोप है कि दंबगों ने पहले निवस्र करके पीटा गया और फिर उसके चेहरे पर पेशाब की. पीड़िता के आरोप सनसनीखेज है लेकिन मध्यप्रदेश में खुद को दलित और आदिवासियों का झंडाबरदार बताने वाले अब गायब हैं.
The Dalit woman allegedly stripped, brutally assaulted and forced to drink urine by a father-son duo in Bihar's Patna on Saturday night,