Bihar FloorTest: शक्ति परीक्षण और स्पीकर को लेकर चल रहे विवाद की वजह से बिहार में सियासी हलचल तेज है. एक दिन पहले सभी राजनीतिक दलों की बैठक का सिलसिला चलता रहा. राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी की बैठक थी, जिसमें हिस्सा लेने के लिए पानी में भीगते हए विधायक पहंचे. बैठक से ठीक पहले तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के आवास पर गए. एक घंटे बाद तेजस्वी यादव के साथ नीतीश कुमार भी आए. बैठक में आज की रणनीति पर चर्चा हुई. बिहार विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफा नहीं देने के मुद्दे पर भी विचार किया गया.