दरभंगा में एक निजी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों जमकर हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान की मौत भी हो गई. जानकारी के मुताबिक, जब टीम अतिक्रमण को हटाने गई तो पुलिसवालों पर ग्रामीणों ने पत्थरों और लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस वारदात में चेतनारायण सिंह नाम के पुलिसकर्मी की जान चली गई. इस बवाल के बाद घर छोड़कर लोग भाग गए. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.