बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के शंकर सरैया तनसरिया गांव में एक महिला ने शादी के 15 साल बाद 4-4 बच्चों को जन्म दिया है. महिला मां न बनपाने की वजह से दुखी थी, लेकिन अब महिला को 4-4 बच्चे हुए हैं, फिलहाल चारों बच्चे वजन कम होने की वजह से डॉक्टर की निगरानी में हैं, लेकिन ये मामला सोशल मीडिया में छाया हुआ है. मोतिहारी के शंकर सरैया की रहने वाली चंदन सिंह की पत्नी उषा देवी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो एक साथ चार बच्चों की मां बन जाएंगी. शादी के 15 साल बाद भी उषा देवी एक संतान पाने के लिए तपस्या कर रही थी लेकिन ईश्वर ने चार बच्चों से उनकी झोली भर दी. देखिए ये वीडियो.