बिहार के पटना और किशनगंज में इस वक्त छापेमारी चल रही है. आय से अधिक संपति मामले में ये छापेमारी इंजीनियर संजय राय के कई ठिकानों पर हो रही है. छापे के दौरान इंजीनियर के आवास से करीब 3 करोड़ रूपये मिले हैं. किशनगंज में दो कार्यपालक अभियंता और कैशियर के घर पर ङी निगरानी विभाग की छापेमारी जारी है.
The vigilance team in Patna and Kishanganj has raided the house of the engineer, where a huge amount of cash and gold have been recovered. Watch these exclusive pictures.