बिहार: सड़क किनारे फेंकी मिली बाइक और खेत में शव, पूर्व मुखिया की हत्या के बाद बवाल

पूर्व मुखिया का शव जैसे ही गांव पहुंचा लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच कर हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर समस्तीपुर- रोसड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

Advertisement
समस्तीपुर में पूर्व मुखिया की हत्या समस्तीपुर में पूर्व मुखिया की हत्या

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • समस्तीपुर में पूर्व मुखिया की हत्या के बाद बवाल
  • ग्रामीणों ने समस्तीपुर- रोसड़ा मार्ग को किया जाम

बिहार के समस्तीपुर में पूर्व मुखिया का शव संदिग्ध हालात में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और न्याय की मांग करने लगे. परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.

बता दें कि समस्तीपुर प्रखंड के केवस निजामत पंचायत के पूर्व मुखिया राघो राय मंगलवार की शाम रेवाड़ी जाने के लिए घर से निकले थे. इसके बाद वो घर वापस नहीं लौटे थे. परिजनों ने जब फोन किया तो उनका मोबाइल भी बंद आने लगा था.

Advertisement

इसके बाद परिजनों को शक हुआ तो वो उन्हें खोजने निकल गए. इसी दौरान केवस पूर्व इलाके में बिलिया चौड़ के पास सड़क किनारे उनकी मोटर साइकिल फेंकी हुई मिली. कुछ ही दूरी पर खेत में पूर्व मुखिया का अर्धनग्न अवस्था मे शव पड़ा हुआ मिला.   

घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि वे पूरे पंचायत में बेहद लोकप्रिय नेता थे और उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायत के विकास के लिए कई काम किए. पूर्व मुखिया को उनके कामों के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया था.

लोगों ने कहा कि अपराधियों ने साज़िश के तहत पूर्व मुखिया की हत्या की है क्योंकि उनका मोबाइल घटनास्थल से बरामद नहीं हुआ है. घटना की जानकारी पर पहुंची मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और देर रात ही शव परिजनों के सौंप दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement