बिहार: पटना-मुगलसराय के बीच अब 130 की स्पीड से चलेगी ट्रेन

इसके लिए दानापुर रेल मंडल की ओर से तैयारी कर ली गई. सभी बड़े कॉशन हटा लिए गए हैं. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक अनूप कुमार ने दानापुर मंडल के निरीक्षण के बाद दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

रणविजय सिंह / सुजीत झा

  • पटना,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

भले ही कोहरे की वजह से पटना पहुंचने वाली ट्रेन चींटी की चाल से चल रही हो, लेकिन आने वाले समय में अब पटना-मुगलसराय रेलखंड पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की जगह 130 की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी. इसके अलावा दानापुर-पाटलिपुत्र रेलखंड पर 30 किमी प्रति घंटे की जगह 90 किमी प्रति घंटे एवं बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर 40 किमी प्रति घंटे की जगह 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन होगा.

Advertisement

इसके लिए दानापुर रेल मंडल की ओर से तैयारी कर ली गई. सभी बड़े कॉशन हटा लिए गए हैं. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक अनूप कुमार ने दानापुर मंडल के निरीक्षण के बाद दी है. रेलवे बोर्ड के अधिकारी द्वारा हरी झंडी देने के बाद नई गति से ट्रेनें रफ्तार भरने लगेंगी.

अपर महाप्रबंधक ने दानापुर मंडल रेल प्रबंधक को पटना-गया रेलखंड पर अनाधिकृत रूप से बनाए गए 45 रास्तों को जिला प्रशासन के सहयोग से बंद कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पटना, राजेंद्रनगर एवं पाटलिपुत्र स्टेशनों के सुंदरीकरण कार्य को तत्काल शुरू किया जाएगा.

मंडल में स्टेशनों के इर्द-गिर्द जितनी भी पुरानी एवं अनुपयोगी इमारतें हैं उन्हें नीलामी के आधार पर तुड़वाकर सुंदरीकरण योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement