बिहार: 'बाबा' के जयघोष से गूंजा सिंहेश्वर, तीन दिवसीय महोत्सव शुरू

महोत्सव के उद्घाटन के बाद जिला पदाधि‍कारी मो. सोहैल ने मेला स्थल पहुंचकर तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया.

Advertisement
महोत्सव का उद्घाटन करते डीएम मो. सोहैल व अन्य पदाधि‍कारी महोत्सव का उद्घाटन करते डीएम मो. सोहैल व अन्य पदाधि‍कारी

स्‍वपनल सोनल

  • मधेपुरा,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

महाशि‍वरात्रि‍ के मद्देनजर बिहार के मधेपुरा जिला स्थि‍त सिहेंश्वर में तीन दिवसीय 'सिंहेश्वर महोत्सव' का मंगलवार को उद्घाटन किया गया. 8, 9 और 10 मार्च को आयोजित होने वाले मेले का उद्घाटन डीएम मो. सोहैल के द्वारा किया गया, जबकि मौके पर एसपी विकास कुमार, एडीएम अबरार अहमद और डीडीसी मिथलेश कुमार समेत तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.

महोत्सव के उद्घाटन के बाद जिला पदाधि‍कारी मो. सोहैल ने मेला स्थल पहुंचकर तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. हालांकि इससे पूर्व महोत्सव के उद्घाटनकर्ता के तौर पर आमंत्रण पत्र में मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव और मुख्य अतिथि आपदा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर का नाम दर्ज था, लेकिन विधानसभा की कार्यवाही चलने की वजह से दोनों इस अवसर पर मौजूद नहीं हो सके.

Advertisement

तीनों दिन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव के शुभारंभ के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत भी हो गई है. महोत्सव के पहले दिन गायक सुनील मिश्रा का कार्यक्रम का होगा. सुनिल मिश्रा द्वारा शिव पार्वती पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जाएगी, वहीं बुधवार को सुमित श्री द्वारा बाबा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा.

महोत्सव के अगले दिन रंजना झा द्वारा मैथिली लोक गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा महोत्सव के तीनों दिन स्थानीय कलाकार भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement