चारा घोटाले के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भले ही 3.5 वर्ष की सजा सुनाई गई है मगर लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पार्टी को संगठित और मजबूत करने की कवायद में जुट गए हैं. लालू की गैरहाजिरी में आज तेजस्वी यादव ने पहली बार स्वतंत्र रुप से पटना प्रमंडल के सभी 6 जिलों के राजद सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, विधानसभा, विधान पार्षद, पूर्वमंत्री, पूर्व सांसद, विधायक, विधान पावर्षद प्रत्यासियों, जिला एवं प्रखंड राजद अध्यक्षों की बैठक की.
बैठक को संबोधित करते हुए ने तेजस्वी ने पार्टी नेताओं से अपील की कि वह राजद और लालू की विचार धारा को जान-जन तक पहुंचाएं और अधिक से अधिक लोगों को राजद से जोड़ें. तेजस्वी ने कहा कि लालू ने जनता के नाम जो संदेश जारी किया है उसे हर हाथों मे पहुंचायें. तेजस्वी ने कहा राजद की नीति सामाजिक न्याय और अभिवंचितों, दलितों, पिछड़ों को सत्ता और समाज मे सम्मानजनक भागीदारी दिलाने की है.
बैठक को संबोधित करते हुए आगे तेजस्वी ने कहा कि पाटी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जनता से अपना मधुर सम्पर्क जोड़े और उनकी समस्याओं का निदान निकालें और कठिनाई होने पर राज्यस्तरीय पदाधिकारी से सम्पर्क करें. तेजस्वी ने नेताओं को याद दिलाया कि राजद का इतिहास हमेशा गरीबों, अभिवंचितों, कमजोरों, निःसहाय को उनका अधिकार और सम्मान दिलाने की लड़ाई सड़क से लेकर सांसद तक लड़ने का काम किया है.
तेजस्वी ने कहा कि राजद गरीबों की लड़ाई लड़ती रहेगी और किसी को भी अभिवंचितों के अधिकार को छीनने नहीं देगी. बैठक के दौरान तेजस्वी ने बारी बारी से सभी नेताओं की बातों को सुना और कहा कि पाटी संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करें.
तेजस्वी ने जानकारी दी कि वह कल से जिलों की यात्रा पर निकलेंगे, जिस क्रम में सबसे पहले वह सारण प्रमंडल और परसों मगध प्रमंडल के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. तेजस्वी ने कहा जो भी राजद के अधिकारी संगठन और अपने क्षेत्र की समस्या बताना चाहेंगे, उनकी समस्याओं को इन्हीं बैठकों में सुना और समझा जाएगा.
तेजस्वी ने पार्टी के नेताओं से कहा कि जरूरत पड़ी तो पाटी कार्यकर्ता उनसे उनके दफ्तर में प्रत्येक दिन 3-5 बजे के बीच मुलाकात कर सकते हैं. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें न्यायालय से न्याय मिलेगा. तेजस्वी ने कहा कि लालू देश के करोड़ों लोगों के दिल मे बसे हुए हैं और सभी उनके सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं.
अंकुर कुमार / रोहित कुमार सिंह