आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ का लगातार दौरा कर रहे हैं. इस दौरान तेज प्रताप कभी-कभी कुछ ऐसा भी कर बैठते हैं जिसमें लालू अंदाज साफ दिखाई देता है.
दरअसल, मंगलवार को महुआ भ्रमण के दौरान तेज प्रताप यादव अपनी एसयूवी से उतरकर खेत में चले गए. तेज प्रताप के खेत में पहुंचते ही उनके समर्थक भी उनके पीछे- पीछे वहां पहुंच गए. खेत में तेज प्रताप ने देखा कि किसान खैनी की खेती कर रहे हैं. इसी बीच तेज प्रताप की नजर खेत में रखे 5-6 घड़ों पर चली गई तो वह चौंक गए.
तेज प्रताप ने किसानों से पूछा 'घइला से पटा रहे हैं पानी'? किसान तेज प्रताप यादव की बात समझ नहीं पाया और उसने चौंकते हुए पूछा पानी मतलब? इस पर तेज प्रताप ने चुटकी लेते हुए किसान से कहा 'पानी मतलब वॉटर'. तेज प्रताप ने किसानों से कहा कि उन्हें लगा खेतों में पानी नहीं आ रहा है इसी वजह से वह घड़े से पानी पटा रहे हैं.
इसके बाद तेज प्रताप ने किसानों से उनके हालचाल और माली हालत के बारे में जानकारी ली. किसानों की समस्या सुनने के बाद तेज प्रताप नीतीश कुमार सरकार पर जमकर बरसे. तेज प्रताप ने कहा कि बिहार सरकार ने किसानों की भलाई के लिए कोई कदम नहीं उठाया है इसकी वजह से उनकी माली हालत इतनी खराब हो चुकी है. इससे पहले भी महुआ दौरे के दौरान तेज प्रताप यादव ने सड़कों पर साइकिल दौड़ाकर तथा चांपाकल के नीचे खुले में नहा कर खूब सुर्खियां बटोरी थी.
परमीता शर्मा / रोहित कुमार सिंह