भगवान कृष्ण दूर करेंगे हमारे परिवार के ऊपर छाए संकट के बादल: तेज प्रताप

जन्माष्टमी के मौके पर तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल परिवार के ऊपर जो भी मुसीबत आई हुई है उसे भगवान कृष्ण हरेंगे.

Advertisement
आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि भगवान कृष्ण उनके संकट के बादल दूर करेंगे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने जन्माष्टमी पर्व के मौके पर ये उम्मीद जाहिर की है. तेज प्रताप ने कहा कि उनके और उनके परिवार के ऊपर इस वक्त जो संकट के बादल छाए हुए हैं उन्हें भगवान श्रीकृष्ण दूर करेंगे.

Advertisement

दरअसल, जन्माष्टमी के मौके पर तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल परिवार के ऊपर जो भी मुसीबत आई हुई है उसे भगवान कृष्ण हरेंगे.

गौरतलब है कि तेज प्रताप ने सोमवार को पटना में अपने सरकारी आवास पर जन्माष्टमी के कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें उन्होंने अपने मित्रों को आमंत्रित किया. वीडियो में तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने जन्माष्टमी के मौके पर उपवास भी रखा हुआ है. अपने मित्रों को जन्माष्टमी के कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि वे लोग उनके घर पर आकर भजन और कीर्तन का आनंद उठा सकते हैं.

 

जाहिर है, इस वक्त लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे हैं. जिसकी वजह से पूरा परिवार परेशानी की दौर से गुजर रहा है. ऐसे में तेज प्रताप यादव ने अपने घर पर जन्माष्टमी के कार्यक्रम का आयोजन कर उम्मीद जताई है कि भगवान कृष्ण उनके परिवार के ऊपर आई इस मुसीबत को दूर करेंगे.

Advertisement

इससे पहले भी तेज प्रताप यादव को कई बार भगवान श्री कृष्ण की आराधना करते हुए देखा गया है. तेज प्रताप को भगवान कृष्ण में बहुत आस्था है और वह कई बार अपने मित्रों के साथ वृंदावन के मंदिरों में भी हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement