'वो कौन हमारे बीच में आने वाला', तेजस्वी यादव से ना मिल पाने पर इस नेता पर भड़के तेज प्रताप

तेज प्रताप ने कहा, मैं तेजस्वी से मिलने आया था, जैसे ही बात शुरू हुई, संजय यादव बीच में रोककर उन्हें लेकर चले गए. वो कौन है हमारे बीच में आने वाला? तेज प्रताप ने कहा, वे अब पार्टी दफ्तर में ही जनता दरबार लगाएंगे. तेज प्रताप ने कहा कि जो लोग पार्टी को बदनाम कर रहे हैं, दूसरों को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं और जल रहे हैं, उनसे वे नाराज हैं.

Advertisement

उत्कर्ष कुमार सिंह

  • पटना,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर भड़के तेज प्रताप
  • तेजस्वी से मिलने पहुंचे थे तेज प्रताप, नहीं हो पाई मुलाकात

लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में क्या सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? ये सवाल एक बार फिर उठने लगा है. दरअसल, तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ ही मोर्चा खोला है. तेज प्रताप शुक्रवार को तेजस्वी यादव (Tejasvi yadav) से मिलने पहुंचे थे. लेकिन उनकी तेजस्वी से बातचीत नहीं हो पाई. इसके बाद तेज प्रताप तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर भड़क गए. तेज प्रताप ने ये तक कह दिया कि उनके और तेजस्वी के बीच में आने वाले संजय यादव कौन होते हैं.

Advertisement

तेज प्रताप ने कहा, मैं तेजस्वी से मिलने आया था, जैसे ही बात शुरू हुई, संजय यादव बीच में रोककर उन्हें लेकर चले गए. वो कौन है हमारे बीच में आने वाला? तेज प्रताप ने कहा, वे अब पार्टी दफ्तर में ही जनता दरबार लगाएंगे. तेज प्रताप ने कहा कि जो लोग पार्टी को बदनाम कर रहे हैं, दूसरों को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं और जल रहे हैं, उनसे वे नाराज हैं.

 


एक दिन पहले भी साधा था निशाना
इससे पहले तेज प्रताप ने गुरुवार को ट्वीट किया, जिस प्रवासी सलाहकार के इशारों पर पार्टी चल रही है, वे हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता. वो खाक मेरे अर्जुन (तेजस्वी) को मुख्यमंत्री बनाएगा ..वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है.

Advertisement

पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल ना होने की दी धमकी
इससे पहले छात्र आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटाए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था. उन्होंने मांग की है कि जब तक जगदानंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक वे पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement