टीम इंडिया की फोटो में शराब की बोतल? फेक न्यूज का शिकार हो गए JDU नेता

टीम इंडिया को देशभर से शुभकामनाएं दी जा रही हैं लेकिन इसी बीच बधाई देते वक्त जनता दल यूनाइटेड के नेता अजय आलोक फेक न्यूज का शिकार हो गए.

Advertisement
अजय आलोक ने शेयर की गलत तस्वीर अजय आलोक ने शेयर की गलत तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल खेला जा रहा है. ये मैच मंगलवार को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. टीम इंडिया को देशभर से शुभकामनाएं दी जा रही हैं लेकिन इसी बीच बधाई देते वक्त जनता दल यूनाइटेड के नेता अजय आलोक फेक न्यूज़ का शिकार हो गए. मैच शुरू होने से पहले उन्होंने टीम इंडिया की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें कोच रवि शास्त्री की कुर्सी के नीचे शराब की बोतल रखी हुई है.

Advertisement

जेडीयू नेता अजय आलोक ने बुधवार दोपहर 12.46 बजे इस तस्वीर को ट्वीट किया. साथ में उन्होंने लिखा कि अच्छा हुआ रवि शास्त्री, विराट कोहली की ये तस्वीर बिहार में नहीं ली गई है. वरना, विश्वकप का जश्न जेल में मनाना पड़ता. और आप लोगों को, नीतीश कुमार को इसका काफी अफसोस होता. इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

इसी कैप्शन के साथ उन्होंने एक तस्वीर साझा की, जिसमें विराट कोहली और रवि शास्त्री की कुर्सी के नीचे शराब की बोतल रखी है. हालांकि, ये तस्वीर फोटोशोप्ड है. साफ है कि अजय आलोक एक गलत तस्वीर का शिकार हो गए हैं. बता दें कि अजय आलोक बिहार से आते हैं और वहां पर शराबबंदी लागू है.

ये है पूरी तस्वीर

अगर असली तस्वीर की बात करें तो ये पूरी टीम इंडिया की तस्वीर है. जिसे BCCI ने 6 जुलाई को ट्वीट किया था. बीसीसीआई की तरफ से लिखा गया था कि एक टीम, एक देश, एक इमोशन. बीसीसीआई की तरफ से ये तस्वीर तब शेयर की गई थी, जब टीम इंडिया की जगह सेमीफाइनल में पक्की हो गई थी. (यहां है असली तस्वीर)

Advertisement

गौरतलब है कि अजय आलोक जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता हैं. लोकसभा चुनाव के बाद जून महीने में अजय आलोक ने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देते वक्त उन्होंने ट्वीट किया था कि वह अपना काम ठीक से नहीं कर पाए हैं, इसलिए पद को छोड़ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement